उत्तराखंड
10 जनवरी से करेगी वर्चुअल रैली, जनता बीजेपी और कांग्रेस को मजबूरी में अपना वोट देती है – गोपाल राय
Newsupdatebharat Uttarakhand Dehradun Report News Desk
हल्द्वानी – आम आदमी पार्टी के दिल्ली आप सरकार पर्यावरण मंत्री व दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष गोपाल राय इन दिनों अपने 7 दिवसीय कुमाऊं दौरे पर हैं। जहाँ दिल्ली के कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने शनिवार को हल्द्वानी में एक पत्रकार वार्ता करते हुए कहा कि उत्तराखंड वासियों ने उत्तराखंड राज्य बनाने के लिए संघर्ष किया। अभी तक उत्तराखंड में तीसरा विकल्प नहीं था। जिसके चलते यहा की जनता बीजेपी और कांग्रेस को मजबूरी में अपना वोट देती थी। जबसे उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी ने चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। उसके बाद यहां की जनता में एक नई उम्मीद जगी है।
गोपाल राय ने कहा कि आप पार्टी कोरोना को देखते हुए उत्तराखंड में वर्चुअल रैली करेंगी। जिसकी शुरुआत 10 जनवरी से होने जा रही है।
गोपाल राय ने कहा कि वर्चुअल रैली और सोशल प्लेटफॉर्म के माध्यम से उत्तराखंड में प्रचार प्रसार करेंगी। उन्होंने कहा कि रविवार से वह बूथ सवांद के कार्यक्रम होंगे। इस कार्यक्रम में आप के प्रत्याक्षी बूथ लेबल पर घर घर जाकर प्रसार करेंगे। इसके अलावा आप की गारंटी योजना की जानकारी जनता को देंगे। पांच गारंटियों को उत्तराखंड में जन जन तक पहुंचाने का काम करेंगे।