उत्तराखंड
मंजू तिवारी ने कहा कि यदि हरीश रावत सितारगंज विधानसभा सीट से चुनाव लड़ते हैं तो इसका लाभ तराई की सभी सीटों को मिलेगा।
Newsupdatebharat Uttarakhand Sitarganj Report Deepak bhardwaj
सितारगंज – सितारगंज राष्ट्रीय महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव मंजू तिवारी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष हरीश रावत को सितारगंज विधानसभा से चुनाव लड़ने के लिए आमंत्रित किया है,
कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव मंजू तिवारी ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहां की वे अपनी दावेदारी छोड़ने को तैयार हैं तथा अन्य दावेदारों से भी संपर्क साधने को तैयार हैं, मंजू तिवारी ने कहा कि यदि हरीश रावत सितारगंज विधानसभा सीट से चुनाव लड़ते हैं तो इसका लाभ तराई की सभी सीटों को प्राप्त होगा,
मंजू तिवारी ने भाजपा पर आरोप लगाया कि वह चुनाव जीतना चाहती है इसलिए युवाओं को नशे के जाल में फंसा कर सत्ता में काबिज होना चाहती है जनता चुनावों में भाजपा उम्मीदवारों की मंशा पर पानी फेरेगी तथा प्रचंड बहुमत के साथ कांग्रेस पार्टी आगामी विधानसभा चुनावों में अपना परचम लहरायगी।
आपको बताते चलें उत्तराखंड प्रदेश में महिलाओं ने कांग्रेस पार्टी में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही हैं आए दिन कांग्रेस पार्टी में महिलाएं शामिल हो रही हैं क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा पूरे देश में महंगाई बहुत ज्यादा तेजी से बढ़ती जा रही है आम गरीब जनता की कमर टूट चुकी है, रसोई में इस्तेमाल होने वाला गैस का सिलेंडर के दाम बहुत ज्यादा तेजी से बढ़ चुके हैं, रसोई का सारा सामान बहुत ज्यादा महंगा हो चुका है जिससे इस बार उत्तराखंड की महिलाओं ने अपना मन बना लिया है कि उत्तराखंड प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनानी है।
वही कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव मंजू तिवारी ने अपने बयान में मीडिया को जानकारी देते हुए बताया है कि सितारगंज विधानसभा सीट से पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को चुनाव लड़ना चाहिए क्योंकि सितारगंज क्षेत्र की जनता पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को बहुत ज्यादा पसंद करती है और सितारगंज विधानसभा क्षेत्र से एकतरफा सीट हरीश रावत पूर्ण बहुमत के साथ जीत हासिल करेंगे