उत्तराखंड
चुनाव हेतु दूसरा रेंडमाइजेशन, कार्मिकों को विधानसभा आवंटित की गई।
Newsupdatebharat Uttarakhand Pithoragarh Report Majoj chand
पिथौरागढ – उत्तराखंड में आगामी चुनाव 14 फरवरी को होने वाले हैं, जिसके लिए प्रशासन पूरी तैयारियों में जुटा है। विधानसभा चुनाव को लेकर शनिवार को एनआईसी में आब्जर्वर की देखरेख में कार्मिकों का दूसरा रेंडमाइजेशन हुआ। जिसमें कार्मिकों को विधानसभा आवंटित की गई।
जिले 600 मतदेय स्थलों के लिए 20 प्रतिशत रिजर्व सहित 723 पोलिंग पार्टियां बनाई गई है। पोलिंग पार्टियों को आगामी 2 फरवरी से विधानसभावार निर्वाचन कार्यो हेतु दूसरा प्रशिक्षण दिया जाएगा।
पोलिंग कार्मिकों के रेन्डमाइजेशन के साथ ही शनिवार को 127 माइक्रो आब्जर्वर का रेन्डमाइजेशन भी किया गया। जो निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षकों की देखरेख में कार्य करेंगे।
रेन्डमाइजेशन के दौरान जनरल प्रेक्षक आर. प्रसन्ना, प्रेक्षक इन्द्र जीत सिंह चन्द्रवाल, पुलिस प्रेक्षक शंकरलाल बघेल, पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह, नोडल अधिकारी कार्मिक अनुराधा पाल, उप जिला निर्वाचन अधिकारी फिंचा राम चौहान, डीडीओ रमा गोस्वामी, डीआईओ गौरव कुमार आदि मौजूद थे।