Connect with us

उत्तरकाशी

उत्तरकाशी सहस्त्रताल ट्रैक में फंसे ट्रैकर दल के रेस्क्यू हेतु SDRF उत्तराखंड पुलिस की 02 टीमें हुई रवाना, एक टीम को बैकअप में रखा गया

उत्तरकाशी सहस्त्रताल ट्रैक में फंसे ट्रैकरों के रेस्क्यू के लिए SDRF उत्तराखंड पुलिस की 02 टीमें हुई रवाना, बैकअप में एक टीम को रखा गया.
जिला टिहरी और उत्तरकाशी के मध्य स्थित सहस्त्रताल ट्रैक पर गए 22 सदस्यों वाला एक ट्रैकिंग दल खराब मौसम में रास्ता भटक जाने के कारण  दल के चार सदस्यों की मृत्यु होने और बाकी सदस्यों के उच्च हिमालयी ट्रैक रुट में फंसे होने की सूचना प्राप्त हुई।
हिमालयन व्यू ट्रैकिंग ऐजेंसी, मनेरी के द्वारा मल्ला-सिल्ला-कुशकल्याण-सहस्त्रताल ट्रैक पर एक 22 सदस्यीय ट्रैकिंग दल जिसमें कनार्टक के 18 सदस्य एवं महाराष्ट्र का एक सदस्य और तीन स्थानीय गाईड शामिल थे, को गत 29 मई को सहस्त्रताल के ट्रैकिंग अभियान पर रवाना करवाया गया था। इस ट्रैकिंग दल को आगामी 7 जून तक वापस लौटना था। इसी दौरान गत दिन अंतिम शिविर से सहस्त्रताल पहुंचने के दौरान मौसम खराब होने से यह दल रास्ता भटक गया। सम्बन्धित ट्रैकिंग ऐजेंसी ने खोजबीन करने पर इस दल के चार सदस्यों की मृत्यु होने की सूचना देते हुए ट्रैक में 13 सदस्यों के फँसे होने की घटना से अवगत कराया गया।
उक्त घटना की जानकारी पर आज दिनाँक 05 जून 2024 को प्रातः सेनानायक SDRF श्री मणिकांत मिश्रा के निर्देशानुसार SDRF की 02 हाई एल्टीट्यूड रेस्क्यू टीमों को रेस्क्यू हेतु रवाना किया गया।
◆ श्री मणिकांत मिश्रा द्वारा ब्रीफिंग के उपरांत सहस्त्रधारा हेलीपैड, देहरादून से 03 सदस्यीय टीम को हैली के माध्यम से रेस्क्यू हेतु भेजा गया एवं एक टीम को मय आवश्यक उपकरणो के बैकअप में रखा गया है।
◆ जनपद उत्तरकाशी से SDRF की 06 सदस्यीय टीम मौके के लिए रवाना हो गयी है।
Continue Reading

More in उत्तरकाशी

उत्तराखण्ड

उत्तराखण्ड

भारत

भारत

हल्द्वानी

हल्द्वानी

रामनगर

रामनगर

Trending News

Like Our Facebook Page