उत्तराखंड
मुश्किल हालातो में SDRF टीम का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, अब तक 70 लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पहुंचाया
चम्पावत, देवपुरा बनबसा में मुश्किल हालातो में एसडीआरएफ टीम ने रेस्क्यू करते हुए नदी किनारे फंसे 70 लोगों को सुरक्षित निकाला।
देर रात एसडीआरएफ की टीम को सूचना मिली कि चंपावत जनपद के देवपुरा बनबसा में कुछ लोग जलभराव के कारण फंसे हैं। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। लगातार बढ़ते जल स्तर और भारी बारिश के बीच, देवपुरा बनबसा में रेस्क्यू कार्य शुरू किया गया।
उत्तराखण्ड के चंपावत- बनबसा क्षेत्र में नदी किनारे फंसे 70 लोगों को अब तक एस.डी.आर.एफ.टीम ने रेस्क्यू कर सकुशल सुरक्षित स्थान में पहुंचाया। टीम ने राफ्ट ले जाकर टापू पर फंसे लोगों को वापस पहुंचाया।
चंपावत जिले के बनबसा में रविवार दोपहर नदी का बहाव बढ़ने से दूसरे छोर पर फंसे दो दर्जन लोगों का रैस्क्यू करने के लिए एस.डी.आर.एफ.को बुलाया गया। सूचना के बाद एस.डी.आर.एफ.की टीम उपनिरीक्षक मनीष भाकुनी के नेतृत्व में राफ्ट और अन्य जरूरी रैस्क्यू उपकरणों लेकर पहुंची। टीम ने घटनास्थल पहुंचकर बेहद मुश्किल हालातों में नदी के पार जाकर प्रभावित लोगों को रैस्क्यू किया। टीम ने दो से तीन फेरों में सभी 70 लोगों को नदी उस छोर से निकालकर इस छोर के सुरक्षित मार्ग पर छोड़ा।