Connect with us

उत्तराखंड

केदारघाटी में रेस्क्यू अभियान छठे दिन भी जारी है, मंगलवार को एनडीआरएफ एवं एसडीआरएफ ने 311 लोगों का रेस्क्यू किया।

केदारघाटी में रेस्क्यू अभियान छठे दिन भी जारी है। आज मंगलवार यानी 6 अगस्त को करीब 150 स्थानीय लोगों को श्री केदारनाथ से भीमबली के लिए एनडीआरएफ एवं एसडीआरएफ की देखरेख में रवाना किया गया है। जंगलचट्टी से भी 161 लोगों को एनडीआरएफ द्वारा चीरबासा पहुंचाया जा रहा है। सेना द्वारा सोनप्रयाग में मंदाकिनी नदी पर बनाए गए पैदल पुल का निर्माण पूरा होने से रेस्क्यू एवं राहत कार्यों में बड़ी राहत मिली है।

 मंगलवार प्रातः सुबह 10 बजे तक केदारघाटी में मौसम ठीक नहीं रहा, जिससे विजिबिलिटी बाधित होने के चलते हेली सेवाओं से अब तक रेस्क्यू शुरू नहीं किया जा सका है। केदारघाटी में सड़क एव पैदल मार्गों के पुनर्स्थापन का कार्य तेजी से शुरू हो गया है। विभिन्न स्थानों पर पीडब्लूडी की टीम की निगरानी में पैदल यात्रा मार्गों का निर्माण शुरू हो गया है। वहीं राष्ट्रीय राजमार्ग सोनप्रयाग से गौरीकुंड के बीच भी वाशआउट एरिया एवं अन्य क्षतिग्रस्त मार्गों पर कार्य शुरू हो चुके हैं।
Continue Reading

More in उत्तराखंड

उत्तराखण्ड

उत्तराखण्ड

भारत

भारत

हल्द्वानी

हल्द्वानी

रामनगर

रामनगर

Trending News

Like Our Facebook Page