उत्तराखंड
नाराज कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए एक दिवसीय धरने पर बैठे कर्मचारी यह थे मुख्य बिंदु
रिपोर्ट- जितेंद्र कोरी ।
हरिद्वार– चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएं उत्तराखंड जनपद शाखा द्वारा जिला महिला चिकित्सालय की वार्ड आया पूनम के साथ मारपीट और जाति सूचक शब्दों के प्रयोग करने पर पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई न किए जाने से नाराज कर्मचारियों ने प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेडा की अध्यक्षता में विरोध जताते हुए एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया।
इस दौरान जिला अध्यक्ष शिवनारायण सिंह ने कहा कि कर्मचारी के साथ मारपीट और जातिसूचक शब्दो का प्रयोग करना बेहद ही निंदनीय है। जिसकी जितनी निंदा की जाए कम है। उन्होंने कहा की कर्मचारियों के साथ इस तरह के व्यवहार को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
इसके साथ ही उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा की यदि जल्द से जल्द इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई तो वह आन्दोलन को बाध्य होंगे।
इस दौरान शिवनारायण सिंह, दीपक धवन, राकेश भँवर , अरुण, छत्रपाल सिंह, रामपाल, मुन्नी देवी, अनिता, संतोष कुमारी, आरती, सरोज, कुसुम, सुमन, सुनीता, ताजबर सिंह, आशुतोष गैरोला, राजेन्द्र तेश्वर, सोम प्रकाश, डॉ विकासदीप, पदम, महेश कुमार रोहित, दिनेश नोटियाल, मूलचंद चौधरी आदि लोग मौजूद रहें।।