उत्तराखंड
राम लीला मंचन पर बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य व पूर्व दर्जाराज्यमंत्री हेमन्त द्विवेदी ।
Newsupdatebharat Uttarakhand Lalkuan Report News Desk
लालकुआं – बिन्दुखत्ता के इंद्रानगर व घोडानाला में राम लीला का मंचन हो रहा है। गुरूवार रात चल रही प्रभु श्री राम लीला मंचन में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य व पूर्व दर्जाराज्यमंत्री हेमन्त द्विवेदी बतौर मुख्य अतिथि बनकर पंहुचे।
राम लीला मंचन के मंच पर बोलते हुए हेमन्त द्विवेदी ने अपने संबोधन में कहा कि जगह-जगह चलने वाली रामलीला में प्रभु श्री राम के आदर्शों की गाथा को सुंदर व सुसज्जित तरीके से गाया व दिखाया जाता है। हमें रामलीला मंचन से धर्म व सत्य के मार्ग में चलने की प्रेरणा लेनी चाहिए।
बिन्दुखत्ता समेत सभी जगहों पर प्रभु श्रीराम का मंचन सजाने वाली कमेटी तथा संचालकों का मैं दिल से धन्यवाद और आभार प्रकट करता हूं। साथ ही उन्होंने कमेटी के सभी सदस्यों समेत स्थानीय जनमानस को अयोध्या में बन रहे प्रभु श्रीराम के भव्य मन्दिर आने का न्यौता दिया।
इस दौरान हेमंत द्विवेदी के साथ भरत नेगी, हेमन्त नरूला, शुभम अंडोला, शेखर सम्मल, बलवंत सम्मल, विनोद अग्रवाल, धन सिंह बिष्ट समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।