उत्तराखंड
उत्तराखंड में बारिश ने दिखाना शुरू कर दिया कहर, मसूरी में भारी नुकसान
Newsupdatebharat Uttarakhand Mansoori Report NEWS DESK
मसूरी– मौसम विभाग द्वारा उत्तराखंड में मानसून 28-29 तक दस्तक देने की आशंका जताई गई थी, साथ ही 28 से भारी बारिश की अलर्ट जारी किया था। मंगलवार को मध्य रात्रि हुई तेज बारिश से मसूरी के झडीपानी में मकान पर पुश्ता ढह कर गिर गया। जिससे मकान को भारी क्षति पहुंची, गनीमत रही कि घर में सो रहा परिवार बच गया। नायब तहसीलदार भौपाल सिंह चौहान एवं भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया व परिजनों वार्ता की व नुकसान का आंकलन लिया।
मध्य रात्रि को झडीपानी निवासी मुर्शरफ खान के आवास पर बड़ा पुश्ता गिर गया जिससे उनके कीचन, टायलेट व बाथरूम को भारी नुकसान हुआ है। गनीमत है कि इस हादसे में परिवार बाल बाल बच गया जो वहीं सो रहा था।
मौके पर मौजूद भवन स्वामी मुर्शरफ खान ने बताया कि रात को करीब तीन बजे भारी बारिश हुई जिससे राजन क्षेत्री का पुश्ता उनके मकान पर गिर गया उस समय बिजली भी बंद थी किसी तरह परिवार की जान बचाई लेकिन कीचन, कीचन में रखा सारा सामान, बाथरूम में रखी कपड़े धोने की मशीन सहित टायलेट में नुकसान हुआ है। इसके अलावा अन्य इलाकों में भी नुकसान हुआ है कई गाड़ियां मलबे में दबी हुई है