दिल्ली
दिल्ली में निगम के चुनावों के लिए आम आदमी पार्टी ने की तैयारियां शुरू
Newsupdatebharat Delhi Report Rahul Singh Darmwal
दिल्ली – दिल्ली में मार्च-अप्रैल माह के बीच नगर निगम के चुनाव होने हैं जिसके लिए सभी राजनीतिक दलो ने जनता के बीच जाना शुरू कर दिया है, और राजनीतिक दल अब लोगों के बीच जाकर अपनी पार्टी का प्रचार प्रसार कर रहे हैं ।
दिल्ली में नगर निगम चुनाव के मद्देनज़र सभी पार्टियों ने तैयारी शुरू कर दी है, वही आप पार्टी के कार्यकर्ताओं ने तो जनसम्पर्क भी शुरू कर दिया। हर बार की तरह इस बार भी आम आदमी पार्टी ने सबसे पहले प्रचार प्रसार शुरू कर दिया है। आप पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पालम वार्ड 54s से लोगों का आशीर्वाद लिया।
कार्यक्रम के दौरान अनिल कुमार, शिखा अनिल कुमार, जय प्रकाश, किशन गहलयान और अन्य दर्जनों कार्यकर्ताओं शामिल रहे ।
वही दिल्ली में सर्वे के अनुसार आम आदमी पार्टी इस समय सबसे मजबूत स्थिति में है क्योंकि दिल्ली में इस समय आप पार्टी की सरकार है जिसे पिछले विधानसभा चुनाव में जनता का अच्छा समर्थन मिला था। साथ ही भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस और अन्य दल भी इस चुनाव में अधिक से अधिक सीट पाने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंकते नजर आएंगे।
देखने वाली बात होगी कि इस बार दिल्ली नगर निगम में किस राजनीतिक दल का कब्जा रहेगा और दिल्ली की जनता इस बार किसे अपना पूर्ण बहुमत और प्यार देकर नगर निगम में काबिज करती है ।