उत्तराखंड
पुलिस ने किया चोरी का खुलाशा, पहले इंदौर से 22 लाख की घड़िया फिर हल्द्वानी से उड़ाये एक करोड़ के मोबाइल, 18 राज्यों में सक्रिय है “चादर गैंग”
हल्द्वानी : हल्द्वानी में शहर के बीचोंबीच 9 सितंबर को मोबाइल शोरूम से एक करोड़ के मोबाइल गायब हो गये। पहली बार शहर में इस बड़ी वारदात के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद हल्द्वानी पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई। कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए पुलिस को पता चला कि चोरी में घोड़ासहन गैंग जिसे चादर गैंग के नाम से भी जाना जाता है, उसका हाथ है। गैंग का पता चलते ही पुलिस ने गैंग तलाश शुरू कर दी। इस जांच पड़ताल में पुलिस ने गिरोह के दो सदस्यों को पकड़ा है जिनके पास से 6 मोबाइल बरामद किये गये है। जिनकी कीमत दो लाख 64 हजार रूपये है।
आपको बता दे कि चादर गैंग मोबाइल, घड़ियों और शर्राफा की दुकानों को निशाना बनाते है। हल्द्वानी के मोबाइल शोरूम में चोरी करने से पहले चादर गैंग ने मध्य प्रदेश के इंदौरद में एक घड़ियों के शोरूम पर धावा बोलकर 22 लाख की घड़ियां साफ कर दी। चोरी की ये घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। जिसके बाद वहां की पुलिस भी चादर गैंग की तलाश में जुटी थी।
बिहार के चादर गैंग का आतंक 18 राज्यों में फैला चुका है, यह गैंग काफी शातिर है। चंद मिनटों में यह गैंग बड़ी से बड़ी चोरी को अंजाम देकर रफूचक्कर हो जाता हैं। अभी तक यह मध्य प्रदेश, राजस्थान, मुंबई, उत्तराखंड, दिल्ली समेत करीब 18 राज्यों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुके है।