उत्तराखंड
युवाओं की नसों में पहुंचने से पहले पुलिस ने किया गिरफ्तार और भारी मात्रा में स्मैक बरामद।
Newsupdatebharat Uttarakhand Haldwani Report Rahul Singh Darmwal
हल्द्वानी – जिले में नशे के बढ़ते अवैध कारोबार में अंकुश लगाने के लिए पुलिस द्वारा लगातार चैकिंग अभियान चलाया जा रहा हैं। जिसके चलते हल्द्वानी में एडीटीएफ व पुलिस की संयुक्त टीम को एक सफलता मिली है।
जिसमें पुलिस ने टाण्डा बैरियर के समीप से एक तस्कर को स्मैक की बड़ी खेप के साथ गिरफ्तार किया हैं। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया हैं। जिसे न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा। डीआइजी ने इस उपलब्धि के लिए पुलिस टीमों को 10 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है।
जानकारी के मुताबिक एडीटीएफ/एसओजी व कोतवाली हल्द्वानी पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा बेलबाबा चेकपोस्ट के पास चैकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इस दौरान के दौरान पुलिस ने हल्द्वानी की ओर से आ रही मोटर साइकिल संख्या UK06AK-2836 को रोककर तलाशी ली तो चेकिंग के दौरान बाइक सवार (35)मुसम्मा आशकीन खान पुत्र स्व.मौ.रजा खान के कब्जे से 224.7 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई।
पुलिस पूछताछ के दौरान युवक ने बताया कि वह रामपुर का रहने वाला है तथा विलासपुर में विडियो मिक्सिंग का काम करता था लेकिन कोविड के दौरान व्यवसाय में घाटा होने से वह स्मैक तस्करी की धन्धे में आ गया।
उसने बताया की वह मीरगंज बरेली निवासी सलमान, परवेज व बबलू से स्मैक खरीदकर उत्तराखण्ड के रूद्रपुर व हल्द्वानी क्षेत्रो में ऊंचे दामों पर बेचता है। जिससे उसे काफ़ी मुनाफा होता हैं।
पुलिस ने बताया की पूछताछ में आरोपी ने जिस परवेज का जिक्र किया है। वह पूर्व मे भी थाना हल्द्वानी मे एनडीपीएस एक्ट के मुकदमो में स्मैक सप्लाई करने के मामले में वांछित है। इस सम्बन्ध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस टीम व विवेचक को निर्देशित किया गया है ।
वहीं बरेली निवासी सलमान ,परवेज व बबलू की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया है।
इस दौरान गिरफ्तारी टीम में उप निरीक्षक संजीत राठौड़, कांस्टेबल भूपाल सिंह एडीटीएफ, कांस्टेबल त्रिलोक सिंह, कुंदन कठायत, वीरेंद्र चौहान, चन्दन नेगी, भानू प्रताप, अशोक रावत, अनिल गिरी, जितेंद्र व हेड कांस्टेबल दीपक अरोड़ा एसओजी आदि मौजूद रहें।