उत्तराखंड
यहाँ पेंशन लेकर लौट रहे पूर्व सैनिकों का वाहन खाई में पलटा ,पांच की मौत, छह की हालत गंभीर
रिपोर्ट -न्यूज़ डेस्क
पांच दिन के लिए भारतीय सेना में कार्य करने वाले नेपाली पूर्व सैनिकों की पेंशन के लिए भारत नेपाल को जोडऩे वाला पुल खुला है आज भारत से पेंशन लेकर लौट रहे नेपाली पूर्व सैनिको का वाहन नेपाल में झूलाघाट से करीब सात किमी दूर सड़क से पलटकर डेढ़ सौ मीटर गहरी खाई में गिर गया ,दुर्घटना के बाद वाहन खाई से होते हुए महाकाली नदी किनारे तक पहुंच गया । वही जीप में सवार पांच लोगों की मौत हो गई और चालक सहित छह अन्य घायल हो गए, मिली जानकारी के अनुसार वहां की गति अधिक होने के चलते यह हादसा हुआ हादसे में जीप में सवार कलावती चंद 75 वर्ष निवासी सुनर्या ,बैतड़ी भगीरथ पांडेय 77 वर्ष निवासी पाटन नगरपालिका , पार्वती चंद 72वर्ष निवासी दशरथ चंद नपा बस्कोट , पार्वती देवी चंद 70 वर्ष निवासी सोहीऔर कृष्णलाल लावड 58 वर्ष निवासी दशरथ चंद नगरपालिका की मौत हो गई ।जानकारी देते हुए जिला प्रहरी कार्यालय के प्रवक्ता प्रहरी निरीक्षक जनक बहादुर धामी ने बताया कि चालक सहित छह लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया है।