उत्तराखंड
हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर बेजुबान की दर्दनाक मौत,
योगेंद्र सिंह नेगी //बिजली विभाग की लापरवाही के चलते एक बार फिर बेजुबान को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा मामला हल्दुचौड़ के दुमका बंगरक्षेत्र का है जहां बच्ची धर्मा गांव में आज सुबह एक हाथी की 11,000 वोट की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर दर्दनाक मौत हो गई हाथी की मौत के बाद आसपास के क्षेत्र और वन विभाग में हड़कंप मच गया वहीं आसपास के लोगों का जमावड़ा लग गया मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम पोस्टमार्टम समेत अन्य औपचारिकताओं को पूरा करने में जुट गई जानकारी के अनुसार गांव के लोगों ने सुबह हाथी को झूल रही हाईटेंशन लाइन के तारों में लिपटा हुआ देखा जिसके बाद इसकी सूचना वन विभाग को दी गई ग्रामीणों का आरोप है कि काफी लंबे टाइम से बिजली की लाइन है ऐसे ही झूल रही है कई बार बिजली विभाग को लिखित शिकायत भी दी लेकिन विभाग की ओर से इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं की गई वही लगातार झूलती लाइनों की चपेट में आकर इंसानों के साथ ही कई बेजुबान बेजुबान भी अपनी जान गवा चुके हैं कुछ समय पहले हाईटेंशन तार की चपेट में आकर हल्द्वानी नैनीताल राजमार्ग पर एक व्यक्ति की मौत हो गई थी लेकिन इस सब के बावजूद भी बिजली विभाग नींद में सोया हुआ है और लगातार ऐसे दर्दनाक मामले सामने आ रहे हैं