उत्तराखंड
एक बार फिर से चमोली से डरावनी तस्वीरें सामने बस एक क्लिक में जाने किस तरह बचे दर्जनों यात्री।
Newsupdatebharat Uttarakhand Chamoli Report Rahul Singh Darmwal
चमोली – चमोली से हर रोज डरावनी तस्वीरें सामने आ रही है कभी पहाड़ी खिसक रही है तो कभी पहाड़ टूट कर सड़कों पर गिरने के लगातार वीडियो सामने आ रहे हैं आज फिर से ऐसी तस्वीरें सामने आई जिसमें लोगों को फिर से डरा दिया दर्जनों यात्रियों से भरी हुई बस मलवे में फंस गई वह तो गनीमत रही कि कुछ अनहोनी नहीं हुई अगर तेज बारिश या ऊपर से चट्टान खिसकने जैसी कोई घटना होती तो फिर एक बड़ी दुर्घटना सामने आ सकती थी।
ऐसे में आप सभी लोग सावधान रहें और खुद को और सभी को सुरक्षित रखें ऐसे स्थानों पर कम ही जाए।
राष्ट्रीय राजमार्ग टंगड़ी के पास मलवा से अवरुद्ध हो गया है इस दौरान दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई है जिसकी सूचना तहसील प्रशासन को लोगों ने दी है , सूचना के अनुसार एनएच की मशीनें मौके पर भेजी जा रही है और जल्द मार्ग को सुचारू कर लिया जाएगा इस दौरान परिवहन विभाग की रोडवेज बस मलबे में फस गई, हालांकि स्थितियां सामान्य है सभी आवाजाही करने वाले लोग सड़क खुलने का इंतजार कर रहे हैं।
रामनगर में भी भारी बारिश के कारण यातायात बाधित हो गया मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस के द्वारा यातायात को रोका गया और जेसीबी मशीनों के द्वारा यातायात को खोलने की कोशिश की गई जिसकी वजह से सड़क के दोनों और लंबा जाम लग गया
ऐसे में पहाड़ों को सफर करने वाले लोग सावधानी पूर्वक सफर करें खतरनाक स्थानों पर जहां मलवा और बाढ़, बारिश की संभावना ज्यादा हो वहां पर संभल कर चलें स्थिति का जायजा लेते हुए अपने सफर को आनंद पूर्वक पूरा करें ज्यादा खराब मौसम होने की स्थिति में सफर को कुछ देर रुक कर करें जिससे स्थिति सामान्य होने पर आप सुरक्षित निकल सके।