Connect with us

उत्तराखंड

तीसरे दिन बरामद हुआ परी ताल में डूबे छात्र चिन्मय का मिला शव, एसडीआरएफ टीम ने की कड़ी मशकत।

लंबी जद्दोजहद के बाद तीसरे दिन सोमवार को एसडीआरएफ टीम ने भीमताल के चाफी स्थित परी ताल में डूबे छात्र को खोज लिया है, 17 वर्षीय छात्र को खोजने के लिए एसडीआरएफ टीम को कड़ी  मशकत करनी पड़ी, शनिवार शाम के समय छात्र चिन्मय परी ताल में डूब गया था।
उसके बाद एसडीआरएफ, राजस्व पुलिस, सीओ भवाली नितिन लोहनी, तहसीलदार धारी तान्या रजवार, छात्र के पिता, उसके मामा समेत सभी परिजन तलाश में लगे थे और आज दोपहर में छात्र की बॉडी को बरामद कर लिया है। फिलहाल बॉडी का पंचनामा भरकर के पोस्टमार्टम के लिए भेजी जा रही है, शनिवार को छात्र चिन्मय अपने दोस्तों के साथ जन्मदिन की पार्टी के लिए गया था उसी दौरान नहाते समय वह परी ताल में डूब गया था फिलहाल उसकी बॉडी को रेस्क्यू कर लिया गया है।
Continue Reading

More in उत्तराखंड

उत्तराखण्ड

उत्तराखण्ड

भारत

भारत

हल्द्वानी

हल्द्वानी

रामनगर

रामनगर

Trending News

Like Our Facebook Page