Connect with us

उत्तराखंड

तीसरे दिन भी डेरा डाले हुए है आयकर विभाग की टीम, विनायक प्लाई के पार्टनर के घर पर शुरू किया सर्च अभियान।

ऊधमसिंहनगर जिले के रुद्रपुर की गल्ला मंडी स्थित नारंग फर्नीचर मार्ट से अपनी छानबीन को पूर्ण करने के बाद तीसरे दिन भी आयकर विभाग की छापेमारी की कार्रवाई जारी रही। जिसके चलते आयकर विभाग की टीम ने विनायक प्लाई के पार्टनर का सीलबंद मकान की सील को खोलकर सर्च अभियान शुरू कर दिया।
बताते चलें कि लखनऊ से आई आयकर विभाग के डिप्टी कमिश्नर टीएस पंचपाल, आयकर विभाग ऑफिसर मुकेश कुमार व दीपक कुमार ने सात टीमों के साथ गुरुवार को शहर में विनायक ग्रुप की कई फर्मों पर छापेमारी की कार्रवाई की थी। जिसके चलते रामनगर स्थित विनायक प्लाई, सिविल लाइंस स्थित रौनिक नारंग और गल्ला मंडी स्थित नारंग फर्नीचर मार्ट के संचालक गुलशन नारंग से पूछताछ की थी। इसके अलावा एक टीम ने जब एलायंस कॉलोनी के विनायक प्लाई के पार्टनर सौरभ गाबा के नवनिर्मित मकान पर छापा मारा तो मौके पर कोई नहीं मिला।
इसके बाद टीम ने शुक्रवार को मकान के मुख्य तीनों गेट पर सीलबंद नोटिस चस्पा कर मकान को सील कर दिया था। शनिवार की सुबह 11 बजे अचानक आयकर विभाग के अधिकारी एलायंस कॉलोनी स्थित सौरभ गाबा के मकान नंबर 17 व 18 पहुंचे और सील खोलते हुए अंदर प्रवेश किया और बाहर भारी पुलिस बल तैनात कर सर्च अभियान शुरू कर दिया।
जिसकी सूचना मिलते ही विधायक शिव अरोरा, व्यापारी नेता संजय जुनेजा, सुनील ठुकराल के अलावा व्यापारी मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली।
गल्ला मंडी स्थित नारंग फर्नीचर मार्ट के संचालक गुलशन नारंग से पूछताछ के बाद डिप्टी कमिश्नर पीएस पंचपाल ने अपनी टीम के साथ रामनगर स्थित विनायक प्लाई प्राइवेट लिमिटेड, सिविल लाइंस स्थित फर्म के संचालक रौनिक नारंग के अलावा पार्टनर सौरभ गाबा के आवास पर डेरा डाल रखा है। तीसरा दिन बीत जाने के बाद भी टीम की जांच पूर्ण नहीं हुई है। जिस कारण लगातार आयकर विभाग छापेमारी करता जा रहा है।
शुक्रवार को एलायंस कॉलोनी स्थित विनायक प्लाई के पार्टनर सौरभ गाबा के मकान को नोटिस चस्पा कर सील बंद करने के बाद आयकर विभाग की टीम ने सर्च अभियान शुरू करने से पहले नारंग परिवार को राजी किया। यही कारण है कि विनायक ग्रुप के संचालक विकास नारंग के छोटे भाई नितिन नारंग के अलावा रिश्तेदारों के साथ आयकर विभाग की टीम ने सील खोलकर अंदर प्रवेश किया।
Continue Reading

More in उत्तराखंड

उत्तराखण्ड

उत्तराखण्ड

भारत

भारत

हल्द्वानी

हल्द्वानी

रामनगर

रामनगर

Trending News

Like Our Facebook Page