उत्तराखंड
सीडीएस बिपिन रावत के आकस्मिक निधन पर उत्तराखंड में 3 दिन का राजकीय शोक घोषित कर दिया गया है।
Newsupdatebharat Uttarakhand Dehradun Report News Desk
देहरादून – देश के लिए बड़ी दुखद खबर है। पूरा देश इस हादसे से स्तब्ध है। वहीं हादसे की दुखद खबर के बाद उत्तराखंड के लोग गम में डूबे है। तमिलनाडु के कुन्नूर जिले में सीडीएस बिपिन रावत को ले जा रहा सेना का हेलीकाप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
हादसे में सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी समेत 13 लोगों की मौत हो गई। जैसे ही यह खबर लोगों तक पहुंची तो ग्रामसभा बिरमोली में मिली, ग्रामीण तमाम कार्य छोड़ टेलीविजन सेट के आगे बैठ गए। बता दें कि सीडीएस जनरल बिपिन रावत इसी ग्रामसभा के अंतर्गत ग्राम सैंणा के मूल निवासी हैं। ग्रामीण अप्रैल 2018 के उस दिन को याद कर रहे थे, जब उनके गांव का सपूत उनसे मिलने गांव आया था। बिपिन रावत की मौत से पूरे उत्तराखंड में शोक की लहर दौड़ गई। उत्तराखंड में सीडीएस बिपिन रावत के आकस्मिक निधन पर 3 दिन का राजकीय शोक घोषित कर दिया गया है। प्रदेश में 9 से 11 दिसंबर तक प्रदेश में शोक रहेगा। मुख्यमंत्री आवास दिवंगत सीडीएस को श्रद्धांजलि दी गई। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत विधानमंडल ने अर्पित किए श्रद्धासुमन।