उत्तराखंड
नीलकंठ रोड पर हाथी ने एक व्यक्ति को पटक पटक कर मार डाला
उत्तराखंड में जंगली जानवर को आतंक बढ़ता ही जा रहा है, कहीं बंदर तो कहीं हाथियों का और कहीं बाघ, तेंदुआ, गुलदार, जहां बाघ, तेंदुआ, गुलदार लोगों को अपना शिकार बना रहा है तो वहीं बंदर और हाथी लोगों की फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं, इन दिनों रिहायसी इलाकों में हाथी का आतंक बढ़ रहा है। हाथी जंगल से बाहर निकालकर रिहायसी इलाकों में घुस रहे हैं। जंगल से बाहर रिहायसी इलाकों में हाथी द्वारा किसानों की फसल को रौदने की खबरें भी दिन प्रतिदिन मिल रही है। इस बार मामला उत्तराखंड के ऋषिकेश का है, जहां लक्ष्मणझूला थाना क्षेत्र में नीलकंठ रोड पर हाथी ने एक व्यक्ति को पटक पटक कर मार डाला।
व्यक्ति की अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी है, शुक्रवार तड़के हाथी नीलकंठ रोड पर पटना वाटर फॉल के नजदीक एक व्यक्ति को पटक पटक कर मार डाला। इससे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। उक्त रोड पर दिन भर वाहनों और पैदल राहगिरों का आवाजाही रहती है।
पर्यटक पटना वाटर फॉल की ओर जाते रहते हैं। बहरहाल, लक्ष्मणझूला थाना पुलिस ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि अभी तक व्यक्ति की शिनाख्त नहीं हो सकी है। आस-पास के लोगों का कहना है कि उक्त व्यक्ति अक्सर यहां दिखता था।