उत्तराखंड
25 फरवरी को छुट्टी पर घर आने का किया था वादा, तिरंगे में लिपटकर आये शहीद जोगेंद्र, मां और पत्नी हुई बदहवास।
Newsupdatebharat Uttarakhand Dehradun Report News Desk
उत्तराखंड : सियाचिन में शहीद हवलदार जगेंद्र सिंह चौहान का पार्थिव शरीर शुक्रवार सुबह उनके घर पहुंच गया है। पार्थिव शरीर के घर पहुंचते ही घर पर कोहराम मच गया। आपको बता दें कि दो दिन पूर्व ड्यूटी में गश्त के दौरान ग्लेशियर टूटने के कारण देहरादून कान्हरवाला डोईवाला निवासी हवलदार जगेंद्र सिंह चौहान शहीद हो गये। गुरुवार को उनका पार्थिव शरीर को सेना के विमान से दिल्ली एयरपोर्ट लाया गया, इसके बाद दिल्ली एयरपोर्ट से सडक़ मार्ग से जगेंद्र चौहान का पार्थिव शरीर को शाम करीब तीन बजे रुडक़ी एमएच पहुंचाया गया। रुडक़ी से बलिदानी जोगेंद्र सिंह चौहान के पार्थिव शरीर को सुबह आठ बजे डोईवाला स्थित उनके आवास पर लाया गया।
बता दें कि हवलदार जगेंद्र सिंह चौहान शुक्रवार 25 फरवरी को छुट्टी पर घर आने वाले थे। लेकिन घर आने पहले ही ड्यूटी के दौरान हुए हादसे में वह शहीद हो गये। उसके बाद मौसम खराबी के चलते बुधवार को उनका पार्थिव शरीर नहीं पहुंच सका। आज सुबह 25 फरवरी को ही उनका पार्थिव शरीर घर पहुंचा। हरिद्वार गंगा तट पर उनका अंतिम संस्कार सैन्य सम्मान के साथ किया जाएगा।