उत्तराखंड
अब तो मसाले भी सुरक्षित नहीं है। जीरा धनिया और इलायची भी होने लगे हैं चोरी।
Newsupdatebharat Uttarakhand Haldwani Report News Desk
हल्द्वानी – आजकल शातिर चोर दिन प्रतिदिन चोरी करने के नये नये तरीके के अपना रहे हैं। चोर चोरी के अलग-अलग हथकण्डे इस्तेमाल में ला रहे हैं। जो चोर आज तक क़ीमती सामाना में अपना हाथ साफ करते थे आज वह चोर सब्जियों के जायके हो ही चुरा रहा है। मसालों में भी अपना हाथ साफ करने लगे हैं। अब तो चोरों ने मसालों को भी नहीं छोड़ा। पुलिस ने ऐसे दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है जिन्होंने भारी मात्रा में धनिया, जीरा और इलायची चोरी की है।
हल्द्वानी पुलिस ने धनिया और जीरा चोरी के माल सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी बिहार और इंदिरा नगर के रहने वाले हैं। जिनके कब्जे से 32 कट्टे जीरा, 5 कट्टे धनिया और 6 पैकेट इलायची के बरामद हुए हैं। साथ ही चोरी में इस्तेमाल किया गया टेंपो भी पुलिस ने सीज किया है।
एसपी सिटी हरबंस सिंह ने बताया कि हीरा नगर क्षेत्र से देर रात चोरी की सूचना मिली थी जिसके बाद पुलिस टीम ने जगह जगह ताबड़तोड़ तलाशी करते हुए तत्काल शातिर चोरों को मय माल सहित गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि दोनों चोरों को जेल भेजने की तैयारी चल रही है।