उत्तराखंड
नितिन कार्की ने पंतपार्क पर अधिक और अवैध तरीके से फड़ लगाने वालों पर कार्रवाई की मांग की
Newsupdatebharat Uttarakhand nainital Report Seema Nath
नैनीताल- फड़ कारोबारियों के अवैध तरीके से फड़ लगाने और हाई कोर्ट के आदेशों का उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए हाईकोर्ट अधिवक्ता भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष और पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष रहे नितिन कार्की ने नगर पालिका अधिशासी अधिकारी और जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल को पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की।
अधिवक्ता नितिन कार्की ने बताया कि 4 सितंबर को हाईकोर्ट द्वारा आदेशित किया गया था की गर्मियों में 15 मार्च से 15 सितंबर के बीच सभी फड़ कारोबारी 5:00 से 8:00 बजे तक ही फड़ लगा सकते हैं। वही सर्दियों में 16 सितंबर से 14 मार्च तक शाम के समय 4:00 से 6:00 बजे तक फड़ लगा सकते हैं।
इसके साथ ही उच्च न्यायालय द्वारा पंत पार्क में 121 फड़ कारोबारियों को ही फड़ लगाने की अनुमति दी गई थी। जिसके लिए अधिशासी अधिकारियों को नियमों का पालन कराने के लिए कहा गया था। लेकिन बावजूद इसके भी पंत पार्क पर वैध फड़ कारोबारियों के अतिरिक्त कई अवैध तरीके से फड़ लगाई जा रही है। जिसके चलते उन्होंने अधिशासी अधिकारी से क्षेत्र में केवल उन्हीं लोगों को फड़ लगाने की अनुमति देने की मांग की है जिनके पास लाइसेंस है। साथ ही पंतपार्क पर अधिक व अवैध तरीके से फड़ लगाने वालों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की हैं।