उत्तराखंड
उत्तराखंड के इस शहर में बारिश से आफत कहीं डूबी बस तो कहीं लोगों को हो रही परेशानी
रिपोर्ट – जितेंद्र कोरी /
हरिद्वार- हरिद्वार में देर शाम से लगातार हो रही भारी बारिश से जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है। जिससे स्थानीय लोगों को काफ़ी फजीहत झेलनी पड़ रही हैं।
वहीं भारी बारिश के चलते शहर के कई क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई हैं।
वहीं शनिवार की सुबह भगत सिंह चौक मुख्य चौराहे पर रेलवे पुलिया के नीचे जलभराव होने से पुलिया से गुजर रही एक बस पानी में फंस गई। जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से बस में सवार सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।
इसके साथ ही भारी बारिश के चलते गंगा नदी का जलस्तर भी उफान में हैं। बारिश से गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया था। लेकिन कुछ समय बाद नदी का जलस्तर खतरे के निशान से नीचे आ गया।