उत्तराखंड
कुमाऊं विश्वविद्यालय में छात्रों का प्रदर्शन, कुलपति को सौंपा ज्ञापन, इस बात से थे नाराज
Seema Nath
नैनीताल। कुमाऊँ विश्वविद्यालय की एक सितंबर से होने वाली परीक्षाओं की तिथि में बदलाव लाने को लेकर सभी कॉलेजो के एबीवीपी छात्र नेताओं ने मंगलवार को कुलपति एन.के जोशी का घेराव कर कुलपति कार्यलय दफ्तर के बाहर जमकर नारेबाजी की और कुलपति को ज्ञापन दिया।
ज्ञापन में छात्र नेताओ ने अवगत कराया कि कुमाऊँ विश्वविद्यालय की अंतिम सेमेस्टर वर्ष की परीक्षाएं एक सितंबर से प्रस्तावित है। जिन्हें एक महीने के लिए स्थगित किया जाए। बताया की कोविड के चलते कुमाऊँ विश्वविद्यालय के कई कॉलेजों में अभी तक पाठ्यक्रम पूरा नही हो पाया हैं और न ही कोई प्रेक्टिकल हुए है। उन्होंने कहा कि एक सितंबर से ऑफलाइन पढ़ाई के बाद ही मुख्य परीक्षा कराई जाए।
वहीं कुलपति एनके जोशी का कहना हैं की कॉलेजो में कोर्स पूरे न होने की बात उनके संज्ञान में नही थी। कहा कि छात्रहित को देखते हुए एक सितंबर से होने वाली परीक्षा को अग्रिम आदेशों तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।
इस दौरान दीपक उप्रेती, सुमित बहादुर, सूरज रमोला, इशांत चौधरी, चित्रेश त्रिपाठी, शिखर भट्ट, अंश चौहान, किशन ठाकुर, अमित सिंह, आशु मेहरा आदि लोग मौजूद रहें।