उत्तराखंड
बगीचे में गुलदार गांव में दहशत का माहौल / देखिए पूरा वीडियो
रिर्पोट- राहुल सिंह दरम्वाल /
विकास नगर के एक गांव में उस वक्त अफरातफरी मच गई जब गांव के पास में ही एक बगीचे में लोगों ने गुलदार को देखा गुलदार की सूचना पर मौके पर पहुंची वन विभाग की रेस्क्यू टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद लोगों की भीड़ को काबू किया और फिर शुरू हुआ गुलदार का रेस्क्यू बड़ी मशक्कत के बाद वन विभाग की रेस्क्यू टीम ने गुलदार को अपने कब्जे में ले लिया जिसके बाद गुलदार को देखने के लिए वहां लोगों का तांता लग गया ।
पूरा वीडियो देखने के लिए लिंक को ओपन करें https://youtu.be/mb1CLfBvQMk
पुलिस और वन विभाग की टीम ने लोगों की भीड़ को गुलदार से दूर किया और फिर गुलदार को वन विभाग के रेस्क्यू सेंटर भेजा गया फिलहाल वन विभाग गुलदार को प्राथमिक उपचार के बाद फिर से घने जंगलों के बीच छोड़ने की बात कह रहा है जहां गुलदार एक बार फिर से जंगल में खुली हवा में जी सकेगा और जंगल में आसानी से रह पाएगा ।