उत्तराखंड
नेशनल हाईवे पर गजराज का कब्जा राहगीरों की थमी सांसे/ देखें वीडियो
ब्यूरो रिपोर्ट-
नैनीताल और उधम सिंह नगर को जोड़ने वाले नेशनल हाईवे पर गजराज ने कब्जा कर लिया इस दौरान वहा वाहनों की लंबी कतारें और नेशनल हाईवे पर लोगों की भीड़ यह वाहनों की लंबी कतारें किसी और कारण से नहीं बल्कि यहां पर गजराज के दर्शनों के लिए लोग अपने वाहनों को रोककर के देख रहे हैं इस नेशनल हाईवे पर गजराज का कब्जा रहता है क्योंकि यह नेशनल हाईवे के दोनों तरफ घने जंगल है जहां पर हाथी ,बाग ,तेन्दुआ सभी प्रकार के जानवर जंगल में और नेशनल हाईवे पर अक्सर देखे जाते हैं
जो कि जंगल के एक ओर से दूसरी ओर को प्रस्थान करते हैं अक्सर ट्रैफिक होने के कारण हाथी लगातार सड़क पार करने में असमर्थ हो जाते हैं क्योंकि बहुत ज्यादा ट्रैफिक होने के कारण और वाहनों के शोरगुल से हाथी को सड़क पार करने के लिए घंटों समय का इंतजार भी करना पड़ता है क्योंकि नेशनल हाईवे में ट्रैफिक ज्यादा हो जाने के कारण अक्सर हाथियों को कई बार आगे बढ़कर पीछे हटना पड़ता है
वहीं सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम के द्वारा ट्रैफिक को दोनों ओर रोका गया जिससे कि हाथी वहां से जा सके हालांकि वन विभाग और स्थानीय लोगों के अनुसार हाथी अक्षर इन मार्गों से निकलते रहते हैं क्योंकि चारा और पानी की तलाश में अक्सर हाथी सड़क पर और सड़क पार करते हुए देखे जाते हैं हालांकि यह हाथी अगर बिगड़ गए तो फिर काफी गुस्सैल भी होते हैं इसलिए वन विभाग लगातार अपील करता रहता है की वन्यजीवों से दूरी बना कर रहे क्योंकि अक्सर वन्यजीव तभी मानव जाति पर अटैक करते हैं जब उन्हें खुद की सुरक्षा करनी होती है
वहीं वन विभाग की डीएफओ अभिलाषा सिंह ने कहा यह मेन रामपुर रोड है उसके दोनों साइड में हमारी तराई केंद्रीय का जंगल है तो जब भी हाथियों का मूवमेंट पता चलता है तो 1 रेन्ज से दूसरे रेन्ज में सूचना जाती है और टीम पहुंचकर ट्रैफिक को रोक के उनको पैसेज प्रोवाइड करती है ताकि वह जंगल से जंगल में चले जाए और किसी तरह की कोई नुकसान ना पहुंचे ना ही पब्लिक और ना ही हाथियों को .