उत्तराखंड
दो मुंहे सांप( रेड सेंडवा) के साथ तस्कर गिरफ्तार
रिर्पोट- संजय सिंह कडाकोटी
कॉर्बेट पार्क की सीमा से लगे तराई पश्चमी वन प्रभाग की आमपोखरा रेंज के मालधन चौड़ क्षेत्र से वन विभाग की वन्य जीव अपराध नियंत्रण इकाई ने दो मुहे साँप के साथ दो तस्करों को पकड़ा है, जबकि दो तस्कर मौके से फरार हो गये हैं। पकडे गए तस्करों ने पूछताछ में बताया कि वह इन दो मुँहे साँपो को उत्तर प्रदेश के भोजीपुरा से पकड़ कर लाये थे। वहीं वन विभाग की टीम द्वारा फरार साँप तस्करों को पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है। डीएफओ हिमांशु बागड़ी ने बताया कि दो मुंहे सांप( रेड सेंडवा) के साथ दो लोगों को दबोचा है।
जो मुरादाबाद निवासी सद्दाम और अमित कुमार दुर्लभ प्रजाति के दो मुंहे सांपों की तस्करी करने जा रहे थे। मुखबिर की सूचना पर वन विभाग ने मालधन के पास इन्हें दबोचा है। दुर्लभ प्रजाति के दो, दो मुँह वाले साँप इनसे बरामद किए है, जिसकी कीमत करोड़ों में आंकी जा सकती है। पकड़े गए साँप तस्करो से पूछताछ की जा रही है और जो तस्कर फरार है उनको पकड़ने के टीमें लगा दी गयी है। पकड़े गये तस्करो के खिलाफ वन अपराध के तहत मुकदमा दर्ज करके उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा।