उत्तराखंड
कांग्रेस के जिला प्रभारी ने ली कार्यकर्ता की बैठक
रिपोर्ट – संजय सिंह कडाकोटी
उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही कांग्रेस पार्टी ने अपनी कमर कसनी शुरू कर दी है। आपको बता दें कि आज कांग्रेस कार्यालय में नैनीताल जिले के प्रभारी विजय सारस्वत रामनगर पहुंचे, जहां कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष रणजीत सिंह रावत और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया । नैनीताल जिले के प्रभारी सारस्वत ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी की है । उन्होंने कहा कि हमारे राज्य के प्रभारी देवेंद्र यादव और प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के निर्देश पर हम अपने बूथों को मजबूत कर रहे हैं और नई तरीके से बूथों का गठन कर रहे हैं।
कांग्रेस पार्टी चुनाव से पहले हर बूथ पर अपने कार्यकर्ताओं को मजबूत कर रही है और भाजपा के दुष्प्रचार का कांग्रेस कार्यकर्ता मजबूती से जवाब दे रहे हैं। पत्रकार वार्ता के दौरान सारस्वत ने बताया कि कांग्रेस पार्टी पूरे चुनावी माहौल में है और सभी कार्यकर्ताओं को हम मुख्यधारा में जोड़ने का कार्य कर रहे हैं । देश के अलावा उत्तराखंड प्रदेश की स्थिति भी ठीक नहीं है । हमारे मुख्यमंत्री 500 करोड़ रुपए कर्ज में लेकर आते हैं फिर उस कर्ज का ब्याज अदायगी करते हैं, फिर कर्मचारियों को तनख्वाह बाटते हैं, आज प्रदेश की भाजपा सरकार के तन्ख्वाह बाटने तक के पास पैसे तक नहीं है । उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश के युवाओं के लिए नई नौकरियां सरकार नही निकाल रही है सबसे बड़ा दुर्भाग्य प्रदेश के नौजवान और जनता के लिए है ।