Connect with us

उत्तराखंड

जिला पंचायत द्वारा नेशनल हाइवे पर की जा रही अवैध वसूली के खिलाफ कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष ने खोला मोर्चा

रिर्पोट – संजय सिंह कडाकोटी 
रामनगर में जिला पंचायत द्वारा नेशनल हाईवे पर दो स्थानों पर ट्रकों व माल वाहनों से की जा रही अवैध वसूली के खिलाफ कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत ने इस मामले में सरकार को घेरते हुए कहा कि सरकार के इशारे पर गुंडागर्दी के बल पर की जा रही अबैध वसूली यदि बंद नहीं हुई तो नेशनल हाईवे जाम किया जाएगा। सोमवार को कांग्रेस कार्यालय पर आयोजित पत्रकार वार्ता में कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत ने कहा कि नैनीताल जिला पंचायत द्वारा हल्दुआ व गर्जिया क्षेत्र में जिला पंचायत द्वारा अवैध तरीके से बैरियर लगाकर वहां से गुजरने वाले ट्रकों व मालवाहनो से गुंडागर्दी के बल पर अवैध वसूली की जा रही है तथा पैसे ना देने पर मारपीट भी की जा रही है।
उन्होंने कहा कि नेशनल हाईवे पर वसूली पूरी तरह अवैध है उन्होंने कहा कि यदि नेशनल हाईवे पर कोई टैक्स लिया जाता है तो भारत सरकार द्वारा नोटिफिकेशन के बाद लिया जाता है उन्होंने कहा कि प्रदेश में डबल इंजन की सरकार पूरी तरह फेल हो गई है तथा जिला पंचायत द्वारा लगाए गए बैरियरो पर उत्तराखंड सरकार का बोर्ड लगाकर अवैध वसूली की जा रही है उन्होंने कहा कि इस संबंध में उन्होंने उप जिलाधिकारी से वार्ता कर इन बैरियरो को हटाने की बात कही थी लेकिन आज भी यह वसूली जारी है।उन्होंने कहा कि ट्रांसपोर्टरों द्वारा उन्हें इस संबंध में अवगत कराया गया था उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि शासन प्रशासन द्वारा इन बैरियरो को नहीं हटाया तो वह शीघ्र ही पार्टी कार्यकर्ताओं व ट्रांसपोर्टरों के साथ नेशनल हाईवे जाम करने के लिए मजबूर होंगे। 
Continue Reading

More in उत्तराखंड

उत्तराखण्ड

उत्तराखण्ड

भारत

भारत

हल्द्वानी

हल्द्वानी

रामनगर

रामनगर

Trending News

Like Our Facebook Page