उत्तराखंड
उत्तराखंड प्रगतिशील पार्टी 2022 मे उतरेगी मैदान में
रिर्पोट- राहुल सिंह दरम्वाल /
उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही अनेक राजनीतिक दल भी तेजी के साथ अपनी सक्रियता बढ़ाने लगे हैं, हल्द्वानी के एक निजी होटल में उत्तराखंड प्रगतिशील पार्टी ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए अपनी पार्टी की रणनीति से अवगत कराया, प्रगतिशील पार्टी के प्रदेश संयोजक गिरीश डालाकोटी ने बताया कि उत्तराखंड प्रगतिशील पार्टी प्रदेश के अंदर मजबूती के साथ क्षेत्रीय विकल्प के रूप में 2022 के विधानसभा चुनाव में जनता के बीच जा रही है, जिसको लेकर प्रत्येक विधानसभा में 10 संयोजको की नियुक्ति की गई है,
यही संयोजक आगे चलकर पार्टी के प्रत्याशी के तौर पर जनता के बीच उम्मीदवार के तौर पर होंगे इस दौरान हल्द्वानी विधानसभा संयोजक विक्रम बर्गली,राकेश भट्ट जिला मीडिया प्रमुख , प्रदेश प्रवक्ता नवीन जोशी मौजूद रहे , प्रदेश संयोजक गिरीश डालाकोटी का कहना है कि उत्तराखंड राज्य आंदोलनों से बना हुआ राज्य है लेकिन राज्य बनने के बाद आज भी प्रदेश में विकास के कार्य अधूरे हैं, जिसको सिर्फ उत्तराखंड प्रगतिशील पार्टी ही पूरा कर सकती है, उत्तराखंड के अंदर तेजी के साथ पलायन भी हुआ है गढ़वाल का पलायन सारा देहरादून की तरफ तो कुमाऊं को सारा पलायन हल्द्वानी की तरफ है प्रदेश में किसी भी सर पार्टी की सरकार ने उम्मीदों के अनुरूप काम नहीं किया, इसीलिए अब उत्तराखंड प्रगतिशील पार्टी ही एकमात्र विकल्प है।