उत्तराखंड
महाराज ने किया कई विकास कार्यों का लोकार्पण ,एसपी और डीएम के कार्यक्रम में नहीं पहुंचने से शायद नाराज
ब्यूरो रिपोर्ट-
बागेश्वर जिले के गरूड़ विकासखंड में योजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम में पहुंचे पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज जाते जाते भड़क गये। उन्होंने सार्वजनिक तौर पर खुलकर तो कुछ नहीं कहा लेकिन मुख्यसचिव के माध्यम से जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से स्पष्टीकरण मांगा है। जिलाधिकारी कार्यालय को पत्र प्राप्त हो गया है।
जिलाधिकारी विनीत कुमार ने बताया कि माननीय मंत्री जी के पार्टी कार्यक्रम में जाना उचित नहीं था लेकिन उसके बाद निर्धारित कार्यक्रम में फेरबदल होने के कारण वे उपस्थित नहीं हो पाये, वही लोगों का यह भी मानना है कि मंत्री जी के नाराज होने के कारण पुलिस अधीक्षक का भी ट्रांसफर हुआ लेकिन उनके ही साथ अन्य और आईपीएस अधिकारियों के भी तबादले हुए ।
देर पुलिस मुख्यालय की ओर पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा के उत्तरकाशी तबादले के आदेश भी जारी हो गये। हल्द्वानी पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव को बागेश्वर का नया एसपी बनाया गया है।