उत्तराखंड
कब थमेगा कांग्रेस के अंदर का अंदरूनी घमासान कब लेगा कांग्रेस हाईकमान संज्ञान
रिर्पोट- राहुल सिंह दरम्वाल
कांग्रेस में खुद अंदरूनी घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है जहां एक ओर हरीश रावत लगातार फेसबुक और ट्विटर के माध्यम से अपने समर्थकों और कांग्रेस में हलचल पैदा कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर मीडिया में अपने बयानों से इंदिरा हरदेश ने भी खलबली मचा रखी है वहीं यह लड़ाई मीडिया के बयानों और फेसबुक सोशल मीडिया पर ज्यादा दिखाई दे रही है हालांकि कांग्रेस के अंदर चल रही यह लड़ाई सोशल मीडिया तक ही सीमित है ।
और मीडिया के द्वारा ही यह बातें लगातार उठाई जा रही है आज इसी के चलते हल्द्वानी में राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए एक बार फिर आग में घी डालने का काम किया है और अपने नेता हरीश रावत को मुख्यमंत्री का दावेदार बताया टम्टा ने बताया कि हरीश रावत के अलावा कोई भी ऐसा चेहरा नहीं है जो सीएम का दावेदार हो अगर कोई और भी आलाकमान किसी चेहरे को तय करता है तो हम सभी एकजुट होकर उस चेहरे के साथ चुनाव लड़ेंगे।
वहीं राज्यसभा सांसद ने कहा कि अगर अभी से समय रहते हुए हरीश रावत को मुख्यमंत्री का चेहरा पार्टी बनाती है तो हमें आने वाले 2022 के चुनाव में काफी सफलता हाथ लगेगी और कांग्रेस की सरकार उत्तराखंड में फिर से वापसी करेगी अब देखने वाली बात यह होगी कि कांग्रेस के अंदर की गुटबाजी और इन नेताओं के बीच चल रही जुबानी जंग यूं ही बरकरार रहेगी या फिर कांग्रेस हाईकमान इन सब बातों पर संज्ञान लेते हुए जल्द ही कोई फैसला सुनाता है ।