उत्तराखंड
जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी द्वारा किया गया पूर्व सैनिकों की समस्यायों का समाधान
रिपोर्ट – संजय सिंह कडाकोटी
दिनांक 13 जनवरी 2021 को सैनिक विश्राम गृह लखनपुर में आयोजित एक विशेष शिविर में जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कैप्टन (नेवी) आर.एस. धपोला ने पूर्व सैनिकों, वीरांगनाओं और सैनिक आश्रितों से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना और समुचित समाधान भी किया। शिविर में कैंटीन समस्या, चिकित्सा सुविधाओं, पैन्शन समस्याओं वह भवनकर माफ़ी आदि समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई
कैप्टन (नेवी) आर.एस. धपोला ने पूर्व सैनिकों और सैनिक आश्रितों को कई नई जानकारियों से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि भवन कर माफ़ का लाभ सभी पूर्व सैनिक अधिकारियों वह जवानों को दिया जा रहा है मगर इसके लिए भवन पूर्व सैनिक अधिकारी व जवान अथवा वीरांगना के नाम पर होना आवश्यक है और भवन में किराएदार या भवन का व्यावसायिक इस्तेमाल होने पर भवनकर माफ़ी का प्रावधान नहीं दिया जा सकता।
इस अवसर पर पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष सूबेदार मेजर नवीन पोखरियाल, ब्लाक प्रतिनिधि चन्द्र मोहन सिंह मनराल, कैप्टन मुकुंद डंगवाल, प्रशासनिक अधिकारी ताराचन्द्र जोशी, कैप्टन हरगोविंद पाण्डे,भगवत सिंह चौहान, कम्पनी हवलदार मेजर भारत रावत (सेना पदक विजेता), कैप्टन ओमप्रकाश देवरानी, हवलदार पीताम्बर सुन्द्रियाल, वीरांगना आनन्दी देवी, सावित्री देवी, भावना देवी, राजेश सहित कई पूर्व सैनिक व सैनिक आश्रित उपस्थिति थे।