उत्तराखंड
सितारगंज के इस क्षेत्र में जब मच गई चीख-पुकार, रोमांच के साथ भय का माहौल
ब्यूरो रिपोर्ट –
उत्तराखंड में लगातार आबादी क्षेत्र और आबादी क्षेत्र से लगते हुए जंगलों से अक्सर हाथी और अन्य वन्यजीवों के आबादी की ओर आने के मामले सामने आते रहते हैं जिससे किसानों की फसलों को भी हाथी बर्बाद कर देते आज सितारगंज के आबादी क्षेत्र में हाथियों का एक झुंड आ गया जिसने फसलों को पूरी तरह से रौद दिया हाथियों की सूचना के बाद वन विभाग द्वारा भीड़ को नियंत्रण करते हुए ड्रोन के माध्यम से घने गन्ने के खेतों में हाथियों का पता लगाया गया जिसके बाद वन विभाग के द्वारा हाथियों को फिर से जंगल की ओर भेजने का प्रयास किया गया जिसकी पूरी निगरानी ड्रोन कैमरे से की गई ताकि वन्यजीवों के साथ ही साथ आबादी वाले क्षेत्र का भी ख्याल रखा जाए ।
वही वन विभाग के द्रारा बताया गया की पिछले एक सप्ताह से तीन हाथियों का मूवमेंट बाराकोली रेंज सितारगंज के जंगलों में बना हुआ था आम तौर पर बाराकोली रेंज में हाथियों की उपस्थिति नहीं रहती बाराकोली रेंज द्वारा नियमित गश्त कर हाथियों की ट्रैकिंग की जा रही है आज अचानक इनका मूवमेंट वन क्षेत्र से बाहर सीसेया के पास हल्द्ववा गांव के एक गन्ने के खेत में पाया गया जिसमें वन विभाग द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए उत्तेजित भीड़ को नियन्त्रित करते हुए ड्रोन के माध्यम से घने गन्ने के खेतों में वास्तविक स्थान का पता लगाया गया इसके पश्चात वन विभाग द्वारा इनके मूवमेंट को ट्रैक करते हुए वापस वन क्षेत्र में भेजने का प्रयास किया गया ।