उत्तराखंड
नंदप्रयाग में आखिरकार क्यों है लंबे समय से आंदोलनरत ग्रामीण , कब होगी आखिरकार मांग पूरी ?
ब्यूरो रिपोर्ट-
पिछले लंबे समय से आंदोलन कर रहे ग्रामीणों को जब कोई रास्ता नहीं दिखा तो उन्होंने आंदोलन का नया तरीका अपनाएं ताकि सरकार और प्रशासन और नेताओं तक उनकी बात पहुंच सके लेकिन क्या इतना सब करने के बाद भी उन नेताओं और सरकार ऊतक जनता की आवाज पहुंचती है या नहीं या अभी भी ग्रामीणों को एक लंबा आंदोलन चलाने की जरूरत पड़ेगी या फिर जल्द ही सरकार और नेता ग्रामीणों तक पहुंचेंगे
नंदप्रयाग आंदोलन के 38 दिन बीत जाने के बावजूद क्षेत्रीय जनता की एक सूत्रीय मांग पूरी नही होने पर अब क्षेत्रीय जनता में आक्रोश बढ़ने के साथ ही वह अपने आप को ठगा सा महसूस कर रही है। वहीं आज लोगों द्वारा विरोध का अनूठा तरीका अपनाया गया क्षेत्रीय जनता ने मानव श्रृंखला का आंदोलन शुरू किया। पूरे प्रखंड के 55 ग्राम सभाओं के लोगो कि एकजुटता से आज साफ तौर पर संदेश दे दिया है कि यह मुद्दा आने वाले दिनों में और भारी पड़ सकता है।
वहीं बता दें कि उत्तराखंड के दो मुख्यमंत्रियों की दो बार की घोषण करने के बाद भी इस सड़क पर काम शुरू नही किया गया, जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश बना हुआ है। नंदप्रयाग घाट मोटर मार्ग काफी संकरा है जिसे ग्रामीणों द्वारा चौड़ीकरण की मांग उठाई जा रही है।