उत्तराखंड
बढ़ते नशे के खिलाफ संगठन उतरे सड़कों पर
रिपोर्ट- योगेंद्र सिंह नेगी
नैनीताल पुलिस जहां एक ओर हर रोज नशे के खिलाफ अभियान चला रही है और हर थाना क्षेत्र ,चौकी क्षेत्र से लगातार शराब तस्कर, चरस तस्कर या स्मैक जैसे नशे बरामद कर रही है और लगातार नशे के खिलाफ अभियान चला रखा है लेकिन क्षेत्र में बढ़ते हुए नशे के खिलाफ अब
एंटी करप्शन फोर्स ने जुलूस निकालकर बहुद्देशीय भवन में पुलिस की कार्यप्रणाली के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
इस दौरान नशे पर रोक न लगाने का आरोप लगाते हुए पुलिस के खिलाफ एसपी सिटी के माध्यम से डीजीपी को ज्ञापन भेजा। अपनी 8 सूत्री मांग पत्र में एंटी करप्शन फोर्स ने जिले में बीड़ी सिगरेट और हुक्के पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाने की मांग की, साथ ही हल्द्वानी शहर में नशीले पदार्थों के कारोबार को तत्काल बंद किए जाने की मांग की है इसके साथ ही पुलिस द्वारा नशे को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाने की एसपी सिटी से मांग की।