उत्तराखंड
शातिर ठग गिरफ्तार आप भी रहे सतर्क जाने किस तरह करते हैं ठगी
रिपोर्ट- योगेंद्र सिंह नेगी
हल्द्वानी पुलिस ने कठघरिया क्षेत्र से हुई ठगी के मामले में आज खुलासा करते हुए दो ठगों को गिरफ्तार किया है। इन ठगों के पास से 15 बंडल लोहे की सरिया भी बरामद की गई है। जबकि इन ठगों के दो साथी अभी फरार बताए जा रहे हैं, यह सभी ठग जीतपुर नेगी के रहने वाले हैं एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि इन शातिर ठगों ने हल्द्वानी के अंबा ट्रेडर्स से 1 लाख 21 हजार रुपये की 15 बंडल सरिया की ठगी करी थी
और यह दुकानदार को बाद में पैसे देने का बहाना बनाकर फरार हो गए थे, इन ठगों की तलाशी के लिए पुलिस ने 35 सीसीटीवी कैमरे चेक किए जिसके बाद इनको गिरफ्तार किया गया है पुलिस के अनुसार 25 दिसंबर को इन्होंने ठगी की घटना को अंजाम दिया फोन पर अपनी साइड पर सरिया पहुंचाने की बात कहते हुए सरिया भी गायब कर दी और खुद भी अपना नंबर स्विच ऑफ कर दिया जिसके बाद पीड़ित ने पुलिस को शिकायत दी जिसके बाद पूरे मामला का खुलासा हुआ है।