उत्तराखंड
आखिर किसने लगाया वृद्ध महिला को करोड़ों का चूना, पढ़ें पूरी खबर
ब्यूरो रिपोर्ट-
हल्द्वानी कोतवाली में एक अनोखा मामला सामने आया है जहां पर एक किराएदार ने अपने ही वृद्ध मकान मालिक का खाता ही साफ कर दिया जी हां पुलिस को मिली तहरीर में वृद्धा ने बताया कि पहले तो किराएदार ने मदद के नाम पर ₹8लाख उधार मांगे और फिर धीरे-धीरे कर पैसे देने की बात तो दूर महिला से फर्जी सिग्नेचर कराकर बैंक का खाता ही साफ कर दिया इस सब की जानकारी तब हुई जब महिला के रिश्तेदार के पास किराएदार फिर से पैसे मांगने पहुंचा तब जाकर जब महिला मकान मालिक के खातों की जांच की गई तो तब तक किरायेदार के द्वारा पूरी रकम हड़प ली थी फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ जांच शुरू कर दी है
महिला ने बताया कि उससे मकान दिलाने के नाम पर 12 लाख रुपए नकद और लाखो का ड्राफ्ट बनवाकर बैंक में भी जमा कर दिया इतना सब होने के बाद ₹25लाख बुजुर्ग से और लिए लेकिन नाही मकान मिला और ना ही पैसे ।
तब मुखानी गली नंबर 2 निशांत बिहार में रहने वाली उषा रानी ने विक्रम भाकुनी अपने किराएदार जो कि बेरी पढाव निवासी बताया जा रहा है उसके खिलाफ पुलिस को शिकायती पत्र दिया जिस पत्र के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की कार्रवाई शुरू कर दी है ।