उत्तराखंड
वन्यजीवों के साथ ही वनस्पतियों और पेड़-पौधों के लिए बारिश का पानी पहाड़ पर कैसे रोक रहे हैं चन्दन, पढ़ें पूरी खबर
ब्यूरो रिपोर्ट
2 दिनों से जहां रुक रुक कर के बारिश हो रही है तो वहीं पर्यावरण प्रेमी चंदन नयाल के द्वारा बनाए गए पानी के लिए तालाबों और गड्ढों में पानी भरने से आसपास के क्षेत्र में खुशी का माहौल है वही चंदन भी इस मुहिम से काफी खुश नजर आ रहे हैं क्योंकि उनके द्वारा बनाए गए तालाबो मे कई सालों से बारिश का पानी जमा हो रहा है जिससे पहाड़ों में नमी बनी रहेगी तो वही उस पानी को वन्य जीव भी उपयोग कर सकेंगे।
वही चंदन ने बताया कि बारिश का पानी जल्द ही पहाड़ों से नीचे की ओर बहने लगता था लेकिन उनके इस प्रयास के बाद बारिस का पानी खुदे हुए गड्ढे में और तालाबों में जमा हो जाता है जिससे कि चाल- खाल पानी से भर जाते हैं और पहाड़ों को नमी मिलती है वही जंगल की वनस्पतियो के साथ ही जंगल के वन्यजीवो को भी इसका फायदा मिलेगा ।