ब्यूरो रिपोर्ट-
कोरोना का खतरा जहां एक और पूरी तरीके से टला भी नहीं था तो वहीं दूसरी ओर देश के अलग-अलग हिस्सों से चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है बर्ड फ्लू के कारण जहां उत्तर प्रदेश ,उत्तराखंड और देश के अलग-अलग राज्यों से सैकड़ों पक्षियों की मरने की खबर सामने आ रही है जिसके सैंपल लिए जा रहे हैं हालांकि सरकार के द्वारा अलर्ट पहले से जारी कर दिया है
और विदेशी पक्षियों के साथ ही देश में रहने वाली पक्षियों की प्रजातियों पर नजर रखने के लिए वन विभाग को अलर्ट किया गया है जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में भी जहां-जहां साइबेरियन पक्षी या अन्य पक्षी पहुंचते हैं वहां भी वन विभाग नजर रख रहा है इसके बाद जगह-जगह जलाशयों में अलग-अलग प्रकार के पक्षियों के पहुंचने के कारण बर्ड फ्लू का खतरा बढ़ता नजर आ रहा है कई प्रदेशों में अब तक सैकड़ों पक्षियों की मौत की खबर सामने आई है और साइबेरियन पक्षियों के साथ ही अन्य पक्षियों की मौत की पुष्टि हुई है इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने इसके सैंपल लेने शुरू कर दिये है कई प्रदेशों में अंडे और चिकन बेचने पर भी रोक लगा दी गई है ।