उत्तराखंड
भारी मात्रा में चरस बरामद, जानिए किस तरह मिली पुलिस को सफलता
रिर्पोट राहुल सिंह दरम्वाल/
पकड़ी गई चरस की अनुमानित कीमत 11 लाख से अधिक बताई जा रही है इतनी भारी मात्रा में लगातार पहाड़ों से मैदानी क्षेत्रों में चरस की सप्लाई की जाती है लगातार इस समय उत्तराखंड के अलग-अलग जिले अलग-अलग शहरों में पुलिस की लगातार छापेमारी और धरपकड़ जारी है जिसमें अभी तक कई दर्जनों किलो चरस पुलिस ने पकड़ ली है और लगातार पुलिस का अभियान जारी है
बागेश्वर पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान नीलेश्वर तिराहे मे पूरन चन्द्र पोखरियाल निवासी पौडी गढवाल के कब्जे से 6.257 किलोग्राम और दूसरा प्रदीप रावत निवासी रांझावाला देहरादून के कब्जे से 5.330 किलोग्राम अवैध चरस कुल 11.587 किलोग्राम चरस पकड़ी , दोनों तस्कर इनोवा कार में थे । पुलिस द्वारा दोनों तस्करो को गिरफ्तार एन0डी0पी0एस0 एक्ट पंजीकृत कर लिया गया है ।
अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया गया कि हम लोग गांव क्षेत्र से सस्ते दामो पर चरस खरीदकर देहरादून /मैदानी क्षेत्रों में ऊंचे दामों पर बेचते हैं।