उत्तराखंड
चंपावत पुलिस की सूझबूझ से बचा ये बड़ा हादसा ,पढ़ें पूरी खबर
रिर्पोट- राहुल सिंह दरम्वाल /
जांबाज पुलिस कर्मियों और अग्निशमन विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों की वजह से एक बड़ी हानि होने से रोक ली गई जी हां यह पूरा मामला चंपावत जिले के लोहाघाट ललुवापानी रोड में आग की सूचना मिली कूड़े के ढेर पर लगी आग की सूचना लोहाघाट पुलिस को जब लगी तुरंत लगभग 2 से 3 घंटे कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया ।
अगर जल्द ही अग्निशमन विभाग और पुलिस की सूझबूझ से आग पर काबू नहीं पाया जाता तो जंगलों में लाखों की वनस्पति और हो सकता था कि आग बेकाबू होकर आबादी क्षेत्र तक भी पहुंच सकती थी जिससे कोई बड़ी जनहानि होने का खतरा भी बना हुआ था पुलिस के अधिकारियों और जवानों की कार्यशैली और मुस्तैदी के कारण एक बड़ा हादसा होने से टल गया इस टीम मे बालमुकुंद राणा, श्याम सिंह ,भूपेंद्र सिंह बिष्ट, भरत सिंह बोरा मौदूज थे ।