उत्तराखंड
सड़को पर विपक्ष का हल्ला बोल कांग्रेस से लेकर आम आदमी पार्टी का सड़कों पर जोरदार प्रदर्शन
रिपोर्ट- प्रवेश राणा
उत्तराखंड में आज पूरे प्रदेश भर में एक ही मुद्दा गूंज रहा है वह है प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत पर लगे आरोपो की सीबीआई जांच का जिसको लेकर कांग्रेस से लेकर आम आदमी पार्टी सड़को पर उत्तर कर मुख़्यमंत्री के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है और उनके इस्तीफे की मांग को लेकर राजभवन से लेकर मुख़्यमंत्री आवास का घेराव किया। हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने मुख़्यमंत्री के सीबीआई जांच पर रोक लगा दी है फिर भी विपक्ष लगातार प्रदर्शन कर रहा है।
हाईकोर्ट के फैसले ने विपक्ष को एक मौका दे दिया ऐसे में इस वक्त हाईकोर्ट के इस निर्देश के बाद कांग्रेस को एक बड़ा मौका मिल गया है राज्य सरकार को घेरने का लिहाजा कांग्रेस का छोटे से लेकर बड़ा नेता बीजेपी पर हमलावर नजर आ रहा है।इस मामले को लेकर कांग्रेस नेताओं ने राज्यपाल से मुलाकात का वक्त मांगा था लेकिन राज्यपाल ने किसी कारणवश वक्त नहीं दिया उसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस भवन से लेकर राजभवन तक प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की और मुख्यमंत्री के खिलाफ जल्द f.i.r. कर सीबीआई जांच की मांग की है और मुख़्यमंत्री से इस्तीफे की मांग की है ।
आम आदमी पार्टी ने आज सीबीआई जांच मामले पर मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग को लेकर मुख्यमंत्री आवास कूच किया जहां रास्ते में पुलिस ने उनको रोका। पुलिस के साथ उनकी नोकझोंक हुई, आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता लगातार यही मांग करते रहे जब तक मुख्यमंत्री नैतिकता के आधार पर इस्तीफा नहीं देंगे तब तक यह आंदोलन चलता रहेगा ऐसी भ्रष्ट सरकार और भ्रष्ट मुख्यमंत्री को उत्तराखंड का सीएम बने रहने का कोई अधिकार नहीं है