उत्तराखंड
वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में हाई अलर्ट जारी
रिर्पोट- संजय सिंह काडाकोटी –
रामनगर के कार्बेट नेशनल पार्क में देश के सबसे ज्यादा बाघ पाये जाते है, इसलिये यह पार्क मे देश विदेश के पर्यटको के लिये आर्कषण का केन्द्र रहा है। सर्वाधिक बाघो की संख्या वाला यह पार्क जहां पर्यटको के घूमने के लिये पसंदिदा है वही अवैध शिकार के लिये भी शिकारी गिरोह के लिए पंसदिदा है। दूनिया भर में बाघो के लिए मसहूर इस कार्बेट नेशनल पार्क में शिकारी गिरोह की हमेसा बूरी नजर रहती है। बाघो के अवैध शिकार कर उनकी खालो को अंर्तराष्ट्रीय बजारो में बेचने वाले शिकारियो का गिरोह नये साल में कार्बेट पार्क में घूसने की कोशिश करता है ।
इस खतरे को देखते हुये कार्बेट पार्क प्रसासन ने नये साल को देखते हुये हाई अर्लट घोषित कर दिया है और वन कर्मियो का अवकाश भी रदद कर दिया है।इस विषय मे जानकारी देते हुए पार्क निदेशक राहुल कुमार ने बताया कि सभी रेन्ज अधिकारी और बीट अधिकरीयो की छूटिटया रदद कर उन्हे जंगलो मे गस्त में लगा दिया है और पार्क की सभी सीमाओ पर कड़ी चैकसी रखी जा रही है। वही वन कर्मी और रेन्ज अधिकारी पैदल और हाथियो में बैठकर पार्क के जंगल में गस्त कर रहे है। साथ ही साथ कार्बेट की एसओजी टीम भी शिकारी गिरोह की हर गतिविधी पर पैनी निगाह बनाये हुये है।