उत्तराखंड
जमीन खरीदनी है तो हो जाइए सावधान यहां ठग आपसे न कर ले धोखाधड़ी एक ठग चढ़ा पुलिस के हत्थे
रिर्पोट- राहुल सिंह दरम्वाल.
– अगर आप भी हल्द्वानी या आसपास के क्षेत्र में प्लॉट या जमीन खरीदना चाहते हैं और अपनी मेहनत की कमाई हुई पाई पाई जोड़ कर अपने सपनों का घर बनाना चाहते हैं तो जरा सावधान हो जाइए क्योंकि हल्द्वानी और आसपास के क्षेत्र में सक्रिय भू माफिया या फिर ठग आपको ठगी का शिकार बना सकते हैं ऐसा ही एक मामला हल्द्वानी में सामने आए हैं जहां पुलिस ने 6 लाख की ठगी करने वाले को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया है यह व्यक्ति ने पहले प्लॉट बेचकर 6 लाख एडवांस लेकर फिर अपना ही प्लॉट किसी और को बेच दिया.
पुलिस के पास पहुंचे ख्याली राम दुर्गापाल निवासी मुखानी द्वारा थाना मुखानी में आकर एक तहरीर दी गयी की जिसमें उन्होंने अंगद प्रसाद गुप्ता पुत्र श्री जयकिशन गुप्ता नि0 ग्राम भवरा बाजार थाना भरवा पट्टी व जिला कुशीनगर (उ0प्र0) व दूसरा पता ग्राम छड़ायल सुयाल जिला नैनीताल ने वादी श्री ख्याली राम दुर्गापाल को अपनी जमीन ग्राम जयदेवपुर , हल्द्वानी में 1818 वर्गफिट भूमि के एवज में रू0 17 लाख में सौदा तय हुआ जिसमें से 6 लाख एडवांस लेकर रजिस्ट्री की नियत तिथि से ठीक पहले उस जमीन का सौदा किसी अन्य पार्टी से कर रजिस्ट्री उसके नाम कर दी गयी, तथा ख्याली राम के रू0 600000/- रू0 हड़प लिये। उक्त तहरीर के आधार पर श्री सुशील कुमार, थानाध्यक्ष मुखानी के द्वारा तत्काल पुलिस टीम गठित कर टीम द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु उसके सम्भावित स्थानों पर दबिश दी गयी जिसके बाद आरोपी को उत्तर प्रदेश के कुशीनगर भवरा से गिरफ्तार कर लिया गया…