उत्तराखंड
उत्तराखंड में वन तस्कर सक्रिय , लाखों की बेशकीमती लकड़ी वन विभाग ने पकड़ी
रिर्पोट- संजय सिंह कड़ाकोटी
उत्तराखंड में अधिकतर वन भूमि होने के कारण उत्तराखंड के वन तस्कर अक्सर इस चीज का फायदा उठाकर जंगलों से कीमती लकड़ी या पेड़ काटकर अवैध तस्करी करते हैं हालांकि वन विभाग की गस्ती टीमें और वन विभाग की अलग-अलग टीमें लगातार इन पर कार्रवाई करते रहती है और सूचना पर इमो को गिरफ्तार कर कई बार माल भी अवैध रूप से ले जा रहे थे माल को कि पकड़ती है वही सितारगंज में वन विभाग की टीम ने मुखबिर की सूचना पर लाखों रुपए की सागौन की लकड़ी से भरा एक ट्रक पकड़ लिया वही तस्कर मौका देख कर ट्रक को वहीं छोड़कर फरार हो गया फिलहाल वन विभाग ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है
उधम सिंह नगर की अधिकतर सीमाएं उत्तर प्रदेश से मिलती हुई है जिसका फायदा यह तस्कर उठाकर जंगलों से लकड़ी काटकर उत्तर प्रदेश उत्तराखंड की सीमा को पार करके उत्तर प्रदेश में दाखिल हो जाते हैं जिसके बाद से इन्हें वन विभाग और पुलिस का कोई खौफ नहीं रहता यह तस्कर भी लकड़ियों से भरा हुआ ट्रक बॉर्डर पार करने से पहले ही पकड़ा गया जिससे वन विभाग को बड़ी सफलता हाथ लगी वन विभाग ने बताया कि यह वन तस्कर उत्तराखंड के जंगलों से बेशकीमती लकड़ियों की तस्करी कर उत्तर प्रदेश ले जाया करते थे वन विभाग को मुखबिर की सूचना पर जब ट्रक को रोका गया तो ट्रक चालक ने ट्रक नहीं रोका लेकिन वह ट्रक छोड़कर भाग गया वन विभाग के द्वारा बताया गया कि पकड़ी हुई लकड़ियों की कीमत तीन लाख से अधिक आंकी गई है फिलहाल ट्रक और लकड़ियां वन विभाग ने कब्जे में लेकर वन विभाग के कंपाउंड में जमा कर दी है और गाड़ी के मालिक और भागे हुए तस्कर का पता लगाया जा रहा है