उत्तराखंड
मात्र 20साल की उम्र में बन गया नशे का सौदागर, कई दिनों से आसपास के क्षेत्र में कर रहा था स्मैक की सप्लाई
रिर्पोट- राजेंद्र सिंह रावत …
उधम सिंह नगर में लगातार बढ़ता हुआ नशा पुलिस के लिए चुनौती बनता जा रहा है हर रोज नशे के सौदागर उत्तर प्रदेश और पहाड़ों से लाकर के नशे को उधम सिंह नगर क्षेत्र में सप्लाई कर रहे हैं हालांकि पुलिस इन पर लगातार नजर बनाए हुए हैं और बीच-बीच में पुलिस इनके खिलाफ कड़ा एक्शन भी ले रही है और लगातार नशे के सौदागरों को पकड़ा भी जा रहा है इसी के चलते खटीमा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 16.62 ग्राम स्मैक के साथ गुलफाम नामक युवक को पकड़ा है..
इसके पास से भारी मात्रा में स्मैक बरामद की गई है पुलिस ने गुलफाम के खिलाफ एनडीपीएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है पुलिस के द्वारा बताया गया कि यह पिछले काफी लंबे समय से क्षेत्र में स्मैक की तस्करी कर रहा था सूचना मिलते ही पुलिस ने जाल बिछाकर इसे धर दबोचा वही खटीमा के कोतवाल नरेश चौहान ने बताया कि यह युवक पिछले लंबे समय से तस्करी कर रहा था इसकी लगातार शिकायतें मिल रही थी जिसके बाद से इस को ट्रैक करने के बाद गिरफ्तार कर लिया है और जेल भेज दिया गया है इस तरह लगातार नशे के सौदागरों के खिलाफ अभियान चलता रहेगा और जहां भी शिकायतें मिलेंगी तुरंत कार्रवाई की जाएगी ….