उत्तराखंड
तेज रफ्तार दो डंपर भिड़े बाल बाल बचे क्षेत्र पंचायत सदस्य पर्वत लटवाल
रिर्पोट- संजय सिंह कड़ाकोटी /
रामनगर , छोई और गैबुआ में लगातार हो रहे हादसों मैं जहां तेज रफ्तार के कारण लगातार हादसे हो रहे हैं तो वही कई जगह पर खतरनाक मोड़ हाईवे पर हादसों को दावत दे रहे हैं आज सुबह छोई के पास दो डंपर की आमने-सामने भिड़ंत हो गई जिसमें एक ट्रक रोड से नीचे जा गिरा ट्रक चालक को गंभीर चोटें आई है वही दूसरा ट्रक चालक मौके से फरार हो गया इतना ही नहीं दोनों ट्रकों की टक्कर होने के कारण क्षेत्र पंचायत सदस्य पर्वत लटवाल भी बाल-बाल बचे लेकिन लटवाल की कार क्षतिग्रस्त हो गई।
वही एक हादसा गैबुआ में हुआ जहां खड़े ट्रक के पीछे तेज रफ्तार कार जा भिड़ी उसके साथ ही कंचनपुर में भी एक तेज रफ्तार कार रोड से नीचे उतर गई हालांकि इन दोनों हादसों में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है इस तरह लगातार हो रहे हादसों में जहां लोग अपनी जान गवा रहे हैं तो वही कई हादसों में लोगों को नुकसान उठाना पड़ रहा है अधिकतर हादसों की वजह तेज रफ्तार और ड्राइविंग करते समय सड़क मार्ग पर ध्यान नहीं देना प्रतीत हो रहा है रामनगर से बैलपडाव के बीच अधिकतर हादसे होते रहते हैं इससे पहले भी बेलपरा उससे रामनगर के बीच में हादसों की वजह से अभी तक दर्जनों मौतें हो चुकी है लेकिन शासन और प्रशासन लगातार हो रही घटनाओ बिल्कुल भी चिंतित नहीं नजर आता ।