उत्तराखंड
नशे के सौदागर घोल रहे हैं उत्तराखंड में नशा, दलदल में फंसने के बाद वापसी संभव नहीं
रिर्पोट- संजय सिंह कडाकोटी /
नशे के सौदागर नशे की बड़ी खेप अन्य प्रदेशों से लाकर उत्तराखंड की शांत वादियों में नशा घोलने का काम कर रहे हैं लगातार युवा पीढ़ी नशे के दलदल में फंस रही है जहां से वापस लौटना संभव नहीं है ऐसे में पुलिस लगातार नशे के खिलाफ कार्रवाई कर रही है और नशे के खिलाफ मुहिम चलाकर मिल रही जानकारियों के अनुसार जगह-जगह छापेमारी और गिरफ्तारी कर नशे के सौदागर के साथ ही नशा कर रहे लोगों को भी गिरफ्तार कर रही है
और इसी के चलते रामनगर के पीरूमदारा चौकी प्रभारी और टीम ने हल्दुआ बैरियर पर एक बाइक को रोका तो बाइक सवार युवक की तलाशी में 35 .80 ग्राम स्मैक बरामद हुई युवक कादरी मस्जिद गुलरघाटी रामनगर निवासी विशाल सैनी बताया गया है वहीं दूसरी ओर कोतवाली पुलिस ने भी 4. 83 स्मैक के साथ जावेद खान शक्तिनगर पूछड़ी को भी पकड़ा है इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि उत्तराखंड और नैनीताल जिले में नशे का कारोबार किस तरह फल फूल रहा है पकड़ी गई स्मैक की कीमत लाखों मैं बताई जा रही है फिलहाल पुलिस अन्य लोगों की भी तलाश कर रही है जो इस तरह समाज में नशा घोलकर यूथ को बर्बादी की कगार पर लाकर खड़ा कर रहे हैं ।