उत्तराखंड
किसी भी आपदा से निपटने के लिए तैयार रहते हैं यह देवदूत / पढ़ें पूरी खबर
News Update Bharat …Report Rahul Singh
Uttarakhand Haldwani …
कोरोना संक्रमण के इस भयावह दौर में समाज में भय का भी एक अजीब सा वातावरण बनता जा रहा हैं और सगे नाते रिश्तेदार भी शवदाह करने से बच रहे हैं। ऐसे में परिवार के लोग काफी परेशान व मुश्किल में हैं। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक इस दर्द को समझ रहे हैं और निगम शवदाह गृह गौलापार में इस संबंध में जो भी मदद हो सकती हैं उसके लिए तत्पर हैं। संघ के जिला प्रचारक विकास जी ने बताया कि वह अपनी टीम के साथ शवदाह गृह में कर्मचारियों व अन्य लोगों के लिए भोजन पैकेट देने पहुंचे तो वहाँ पर लखनऊ से आई दो बहनें अपने इकलौते भाई की बॉडी के साथ परेशान खड़ी थी तो स्वयंसेवको ने मदद कर अंतिम संस्कार कराया और वहाँ पर ही कुछ लोग किसी बॉडी को छोड़कर चले गए थे तो उसका संस्कार भी स्वयंसेवकों ने किया। उन्होंने कहाँ की राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक अन्य सेवा कार्यो के साथ अब इस कार्य को भी देखेंगे और इस कार्य में जो भी संभव सहायता होगी उसे किया जायेगा। टीम में सूरज प्रकाश तिवारी,कमलेश,ललित परगाई,कमल,सेवा प्रमुख गिरीश तिवारी आदि शामिल थे।